पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत ली अधीनस्थों की बैठक
- बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की, आशीष कुमार मिश्रा भी रहे मौजूद
- शतप्रतिशत लाईसेंसी हथियार जमा कराए जाएं
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के क्रम में कल पुलिस अधीक्षक देहात, शेखर सुयाल द्वारा अपने कार्यालय मे आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शतप्रतिशत लाईसेन्सी हथियार जमा कराने, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरूद्ध पाबन्द मुचलका की कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम, 129 बीएनएसएस की कार्यवाही, अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गए। मतदान वाले क्षेत्रों में स्थानीय गणमान्य एवं प्रबुद्दजनों के साथ गोष्ठी आयोजित कर मतदान को शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी रूड़की, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूड़की, गंगनहर, मंगलौर, लक्सर, थानाध्यक्ष पिरान कलियर, झबरेड़ा, वरिष्ठ उप निरीक्षक भगवानपुर उपस्थित रहे।