मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली 12 जनवरी को आयोजित होने वाली 10 किलोमीटर रन के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी. पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाली 10 किलोमीटर रन के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जनवरी माह में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को समयबद्ध ढंग से पूरा करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास के साथ स्वीप और सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।