भारत सिंह रावत महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत मशरूम खेती प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
रिखणीखाल (पौड़ी गढ़वाल) । आज भारत सिंह रावत महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत मशरूम खेती प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसका लक्ष्य महाविद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय नागरिको को मशरूम खेती के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास द्वारा रोजगार को बढ़ावा देना है।
आयोजित सभा मे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने कहा कि-
महाविद्यालय में मशरूम प्रशिक्षण केंद्र से वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा, अध्यनरत छात्र एवं स्थानीय नागरिकों के लिए केंद्र द्वारा उपयोगी जानकारी, संसाधन एव कौशल विकास की व्यवस्था की जाएगी।

मशरूम खेती प्रशिक्षण केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मी जोशी ने प्रशिक्षण केंद्र की कार्ययोजना की रूपरेखा को विस्तार से प्रस्तुत किया। डॉ जोशी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रशिक्षण केंद्र से जो भी जानकारियां प्रशिक्षण लेने वालों को दी जाएंगी वह समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।