राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आए प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह का हुआ भव्य स्वागत
ऋषिकेश । 21 सितम्बर 2021
प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज लंबे समय से प्रधानाचार्य विहीन चल रहे थे शासन द्वारा प्रधानाचार्य भेजे जाने से विद्यालयों में कितना हर्ष का माहौल है इस बात का अंदाजा वहां ज्वाइन कर रहे प्रधानाचार्य के भव्य स्वागत से लगाया जा सकता है।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में 31 मार्च 2020 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था आहरण वितरण अधिकारी न होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन डोईवाला विकासखंड मुख्यालय से निकल रहा था 16 सितंबर 2021 को उत्तराखंड शासन द्वारा नियुक्त किए गए स्थाई प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने पदभार ग्रहण किया उनके पदभार ग्रहण करते ही छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई आज विद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संयुक्त प्रदेश उत्तर प्रदेश में रहते हुए जो गरिमा इस इंटर कॉलेज की थी उसे पुनर्स्थापित करने की रहेगी सभी के सहयोग की आवश्यकता है प्रधानाचार्य ने कहा कि बहुत शीघ्र विद्यालय प्रबंधन समिति और अध्यापक अभिभावक संघ का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर वह अपने मंतव्य से सभी अभिभावकों को भी अवगत कराएंगे और उनसे सहयोग की भी अपील करेंगे।
प्रधानाचार्य ने कहा कि-
छात्र एवं विद्यालय हित में उन्हें ऋषिकेश एवं आसपास के समाजसेवी उद्योगपति राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग की भी यदि आवश्यकता पड़ी तो उसे लेने में भी उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई