बिग ब्रेकिंग न्यूज़- केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड आयेंगे, इस बार देहरादून नहीं, कुमाऊं के प्रमुख केंद्र हल्द्वानी का भ्रमण
उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज
देहरादून/हल्द्वानी/नई दिल्ली। अमर उजियारा ब्यूरो
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी रविवार को एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दरम्यान अब तक दो बार देहरादून आ चुके केजरीवाल इस बार कुमाऊं मंडल के भ्रमण पर आ रहे हैं।
उत्तराखंड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी सियासी गतिविधियां काफी तेज कर दी हैं। पार्टी की ओर से मंगलवार को एक ट्वीट में बताया गया है कि दिल्ली के सीएम एवं आप के मुखिया केजरीवाल 19 सितंबर को कुमाऊं के प्रमुख केंद्र हल्द्वानी पहुंचेंगे। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल का यह दौरान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में वह हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही आप विकास संबंधी मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। केजरीवाल के एक और भ्रमण को लेकर उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।