संधू की अध्यक्षता में विश्व बैंक पोषित उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई सम्पन्न
देहरादून । 8 जुलाई 21
सचिवालय स्थित सभागार में आज मुख्य सचिव डाॅ. सुखबीर सिंह संधू की अध्यक्षता में विश्व बैंक पोषित उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत विकास परियोजना फेज-2 (ग्राम्या) की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान परियोजना के अंतर्गत आने वाली विभिन्न तकनीकी सहयोगी संस्थाओं के अनुबंध अवधि के विस्तारीकरण हेतु अनुमोदन दिया गया। मुख्य सचिव डाॅ.संधू ने कहा कि परियोजना के उद्देश्यों की पूर्ति अधिक से अधिक करने पर फोकस किया जाए तथा स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।