इच्छुक व्यक्तियों के पैरालीगल वाॅलन्टियर (पीएलवी) बनने का सुनहरा अवसर

नैनीताल । 09 जुलाई 2021

इच्छुक व्यक्तियों के पैरालीगल वाॅलन्टियर (पीएलवी) बनने का सुनहरा अवसर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु परा विधिक स्वयं सेवियों के आवेदन आमंत्रित कर रहा है। सामजिक कार्याे मंे रूचि रखने वाले व्यक्तियों से अपील है कि वह पी0एल00वी0 के तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड कर न्याय दिलाये में प्राधिकरण का सहयोग करें। पी0एल0वी0 की नियुक्ति हेतु इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 जून से बढ़ा कर 20 जुलाई तक कर दी गयी है।

यह जानकारी देते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि पैरा लिगल वाॅलन्टियर बनने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में 20 जुलाई तक आवेदन पत्र भरकर जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएलवी हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदकों को पूर्ण भरे आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, शैशिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि की स्व-प्रमाणित प्रतियाॅ संलग्न करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *