श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में हुआ सुंदर कांड भंडारा और भजन कीर्तन का आयोजन
हल्द्वानी । अमर उजियारा संवाददाता
आनंद आश्रम-वृद्धाश्रम के प्रांगण में संस्था अध्यक्ष और कार्यक्रम निदेशक कनक चंद द्वारा सुंदर कांड, भजन और भंडारे का भव्य सुंदर आयोजन किया गया। काफी तादाद में भक्तजन इस शुभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
यह कार्यक्रम कैंचीधाम के प्रबंधक और श्री आनंद आश्रम- आनंद मंडली के मार्गदर्शक विनोद चंद्र जोशी जी के मार्गदर्शन में व आनंद मंडली के अध्यक्ष अखिल जोशी जी की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और मंत्रोचारण तथा गणेश पूजा के साथ हुई और कार्यक्रम का समापन भजन और गुरुवंदना के साथ हुआ।
सुंदर काण्ड के मुख्य गायक अखिल जोशी जी के साथ गायक महेश चंन्द्र अरोरा जी और गायक प्रमोद जोशी जी ने सुन्दरकाण्ड का अन्यभक्तजनों के साथ मिलकर मधुर गायन किया।
तबले पर आनंद मंडली के उपाध्यक्ष मोहन चंद्र बल्यूटिया जी और गायक पवन जोशी जी ने संगत दी। सुन्दरकाण्ड और आरती के बाद सभी गायकों द्वारा सुंदर भजनों की मधुर और आनंदमयी प्रस्तुति दी गयी।
वृद्धाश्रम में सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया और भंडारे का भोज भी सभी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव श्री मनीष चंद जी ने सभी भक्तजनों को धन्यवाद किया और निकट भविष्य में भी महीने में एक दिन अवश्य ही ऐसे धार्मिक कार्य के आयोजन करने की बात कही। सुंदर भजनों से और सुंदर कांड की चौपाइयों से चारों तरफ भक्तिमय माहौल बन गया।
कार्यक्रम में पवन शर्मा जी, संजय वर्मा जी, रोहित जी , श्रीमती मीना बक्शी जी, श्री राजीव कश्यप जी, श्री ऋषभ वर्मा,श्रीमती पार्वती किरौला जी,श्री अमित आशवानी जी, श्री उमेश आशवानी जी, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी, श्रीमती निर्मला पांडे जी, श्री अमोल पाटिल जी, श्रीमती योगिता बनोला , मिस भावना बिष्ट, मिस ममता देवाल, मिस यशिका रावल, श्री रोहित जोशी, श्री बालम बिष्ट, श्रीमती बेला जी श्रीमती सोनी जी आदि आदि भक्तगण उपस्थित थे।