धारचूला के जुमा गांव में भयंकर भूस्खलन, सात मकान जमींदोज
अमर उजियारा बिग ब्रेकिंग
धारचूला के जुमा गांव में भयंकर भूस्खलन, सात मकान जमींदोज, मलबे से चार लोगों के शव मिले, अभी कुछ लोग लापता
देहरादून/ पिथौरागढ़/ धारचूला (अमर उजियारा टीम) 30 अगस्त 2021
कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के जुमा गांव में रविवार की देर रात भयंकर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन की जद में कम से कम सात मकान आकर जमींदोज हो गए हैं। आपदा की सूचना पर राहत और बचाब तंत्र अविलंब हरकत में आ गया। सोमवार तड़के ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने जुमा गांव पहुंचकर राहत अभियान शुरू कर दिया।
ताजा सूचना मिलने तक जमींदोज हुए मकानों के मलबे से चार शव मिल चुके हैं। इनमें तीन शव बच्चों के बताये गए हैं। अब भी 8 से 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से इस घटना की जानकारी लेने के साथ ही राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कमी न रखने के निर्देश दिए हैं। धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है। राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय नागरिक राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
नेपाल के श्रीबगड़ में बादल फटा, धारचूला क्षेत्र में आया असर
नेपाल के श्रीबगड़ में रविवार रात बादल फटने की घटना का असर धारचूला क्षेत्र तक आया है। यहां धारचूला तपोवन में नेशनल हाईड्रो पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) की कॉलोनी में जल भराव हो गया। एनएचपीसी की कॉलोनी में हालत ये है कि यहां मलबा भर गया है। तपोवन में झील बन जाने से यहां खतरे के हालात बन गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने यहां भी राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम को भेज दिया है।