राज्यपाल ने किया ‘शिक्षा की बात’ का शुभारंभ, 1300 से अधिक विद्यालय जुड़े संवाद से

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून से शिक्षा विभाग की अभिनव पहल ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रेरणादायी व्यक्तित्वों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करना है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशभर के 1300 से अधिक विद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों से संवाद किया। चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ जिलों से जुड़े छात्र-छात्राओं ने करियर और जीवन से जुड़े सवाल पूछे, जिनका राज्यपाल ने अपने अनुभवों के आधार पर समाधान दिया।

राज्यपाल ने कहा कि ‘‘शिक्षा की बात’’ शिक्षा विभाग की दूरदर्शी और सराहनीय पहल है, जो बच्चों को नई दिशा देगी। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने, संकल्प के साथ उन्हें पूरा करने और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने माता-पिता के सम्मान, संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने शिक्षा विभाग की तकनीकी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि हर महीने किसी विशिष्ट व्यक्तित्व को आमंत्रित कर विद्यार्थियों से संवाद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों से सीधा संवाद करेंगे।

इस अवसर पर सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, महानिदेशक शिक्षा दीप्ति सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, निदेशक एससीईआरटी बंदना गर्ब्याल समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।