मुख्यमंत्री धामी पहुँचे आपदा प्रभावित बागेश्वर, प्रभावितों से की मुलाकात, दिया हरसंभव मदद का आश्वाशन
कपकोट/बागेश्वर, 8 सितंबर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने बागेश्वर के कपकोट पहुँचे। उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही, आपदा से हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।
धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

