सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से मिले राज्य के वरिष्ठ लेखक ओमप्रकाश खंडूरी, भेंट की अपनी महत्वपूर्ण पुस्तकें

  • सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से मिले राज्य के वरिष्ठ लेखक ओमप्रकाश खंडूरी
  • भेंट की अपनी महत्वपूर्ण पुस्तकें “द ओनली सॉल्यूशन फॉर इंडिया” तथा उत्तराखंड का इतिहास आदि, मध्य और वर्तमान

देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता

उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ लेखक तथा महत्वपूर्ण पुस्तकों “द ओनली सॉल्यूशन फॉर इंडिया “तथा “उत्तराखंड का इतिहास आदि मध्य और वर्तमान” पुस्तकों के लेखक ओमप्रकाश खंडूरी ने आज सहायक निदेशक शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तकें भेंट करते हुए पुस्तकों की गुणवत्ता पर मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर दोनों विद्वानों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई डॉक्टर घिल्डियाल ने श्री खंडूरी को शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि वास्तव में ओमप्रकाश खंडूरी ने जो पुस्तकें लिखी है वह वर्तमान काल की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। उनके अंदर जो सामग्री रखी गई है ,वह नई पीढ़ी में देश तथा प्रदेश के प्रति प्रेम के भाव को जागृत करने वाली हैं तथा प्रदेश और देश की महत्वपूर्ण साहित्यिक और सांस्कृतिक धरोहर में छिपे हुए मूल्यों के हस्तांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

मुलाकात के बाद ओमप्रकाश खंडूरी ने बताया कि वह मूल रूप से चमोली जनपद के प्रसिद्ध गांव डिमर के रहने वाले हैं।उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद खंडूरी ने दो बार अविभाजित उत्तर प्रदेश में करणप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया उन्हें गढ़वाल की महान विभूतियों में गिना जाता है ,उनसे मिले ज्ञान एवं संस्कारों के बूते उन्होंने प्रदेश एवं देश के हित में अपनी लेखनी चलाने का कार्य किया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यद्यपि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल की धर्मपत्नी उनके सगे छोटे भाई की पुत्री है। परंतु उनकी लगातार व्यस्तता की वजह से मिलना बहुत कम हो पाता है। आज मिलने पर उन्हें अपनी पुस्तकें भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आशा और विश्वास है कि वह इन पुस्तकों में लिखी गई सामग्री का अध्ययन कर आगे के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *