डोलकोट गधेरे में बहने से वन दरोगा की मौत, साथी की जान बची – रातभर रेस्क्यू के बाद SDRF ने निकाला शव

नैनीताल, 4 सितम्बर। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार देर रात डोलकोट गधेरे को पार करते समय वन विभाग के दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब दो बजे के आसपास दरोगा का शव गधेरे से बाहर निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथी के साथ बाइक से गुजर रहे थे। रास्ते में डोलकोट गधेरे का बहाव तेज था। बाइक पर सवार उनका साथी किसी तरह सुरक्षित निकल गया, लेकिन दरोगा बहाव में बह गए। टीम ने उन्हें अचेत अवस्था में बरामद कर तुरंत गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन और ग्रामीण देर रात अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल बेहद गमगीन रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में डोलकोट गधेरे में अक्सर पानी का बहाव अचानक तेज हो जाता है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर पुलिया या अन्य स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने वन दरोगा की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।