उत्तराखंड : देहरादून के स्कूल में बड़ा हादसा, अचानक लगी भीषण आग, बच्चों में मची अफरातफरी
देहरादून। राजधानी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदिरा नगर (वसंत विहार) क्षेत्र स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के समय स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि स्कूल स्टाफ की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम से भड़की। देखते ही देखते धुआं फैलने लगा, जिसके कारण पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में मदद की। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

