बड़ी खबर: सीएम धामी ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की दी मंजूरी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है।
सरकार के आदेश के अनुसार—
- पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है।
- छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया गया है।
- यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी।
विकास कार्यों के लिए भी मिली मंजूरी
सीएम धामी ने कई विकास योजनाओं के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दी है—
- पिथौरागढ़ जिला कारागार में अतिरिक्त आवासीय भवन निर्माण के लिए 417.72 लाख रुपये।
- रुड़की उपकारागार में आवासीय भवन निर्माण के लिए 251.49 लाख रुपये।
- धारचूला (पिथौरागढ़) के रालम क्षेत्र में चैकडाम निर्माण के लिए 95.49 लाख रुपये (पहली किश्त 57.29 लाख)।
- चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल व कालूखाण क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए 81.50 लाख रुपये (पहली किश्त 48.90 लाख)।
सीएम धामी के इस फैसले से जहां कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी, वहीं विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

