बागेश्वर – जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, समारोह में दिखा उत्साह

बागेश्वर। विकास भवन सभागार, बागेश्वर में मंगलवार को जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगई ने किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष महोदया ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।

भारी वर्षा के बावजूद जनप्रतिनिधियों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस दौरान 12 नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण की, जबकि शेष 07 सदस्य आगामी 6 सितम्बर को प्रस्तावित प्रथम बोर्ड बैठक में शपथ लेंगे।

जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर स्तर पर पंचायतों के साथ सहयोग करेगा।

समारोह में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया समेत अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अनिल जोशी ने किया। पूरा आयोजन अनुशासित व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।