अब खिलाड़ियों को मिलेगा 400 रुपये प्रतिदिन भोजन भत्ता, खेल मंत्री रेखा आर्या का बड़ा ऐलान

देहरादून, 1 सितंबर। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब राष्ट्रीय और उससे ऊंचे स्तर की प्रतियोगिताओं से पहले होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ियों को प्रतिदिन मिलने वाला भोजन भत्ता ₹250 से बढ़ाकर ₹400 कर दिया गया है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह निर्णय राज्यपाल की मंजूरी के बाद तुरंत लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ सभी को प्रशिक्षण शिविरों के दौरान नई बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता मिलेगा।

रेखा आर्या ने कहा कि पहले ₹250 का भत्ता पर्याप्त नहीं था, इसलिए इसे भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) जैसी संस्थाओं के बराबर करना जरूरी था। नए भत्ते से खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार मिलेगा और उनके खेल प्रदर्शन में सुधार होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।