ज्योति पटवाल ने विधायक की पत्नी को चुनाव हराकर रचा इतिहास, अब लिया ज्योतिष गुरु डॉ. दैवज्ञ का आशीर्वाद

देहरादून, 31 अगस्त। पौड़ी गढ़वाल ज़िला पंचायत चुनाव में लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत की पत्नी नीतू रावत को हराकर सुर्खियों में आईं ज्योति पटवाल ने अपने ज्योतिष गुरु आचार्य डॉ. चंडी प्रसाद “दैवज्ञ” से आशीर्वाद प्राप्त किया।

ज्योति पटवाल ने जहरीखाल ज़िला पंचायत सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में उन्होंने विधायक दिलीप रावत की पत्नी नीतू रावत को करीब 500 वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

गुरु के मार्गदर्शन का दिया श्रेय

आशीर्वाद लेने के बाद ज्योति पटवाल ने कहा कि कठिन समय में आचार्य दैवज्ञ ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और उसी का परिणाम है कि वे चुनाव में विजयी हुईं। उन्होंने सपरिवार देहरादून स्थित आचार्य दैवज्ञ के निजी आवास व्हाइट हाउस धर्मपुर पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लिया।

भाजपा नेता ने बताया प्रेरणा स्रोत

भाजपा नेता मनदीप पटवाल ने बताया कि वह लंबे समय से आचार्य दैवज्ञ के अनुयायी हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी गुरु के आशीर्वाद से ज्योति रौतेला को विजय हासिल हुई।

आगामी चुनावों में अनुकूल ग्रहस्थिति

आचार्य डॉ. दैवज्ञ ने पुष्टि करते हुए कहा कि मनदीप पटवाल छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं और उनकी पत्नी ज्योति पटवाल उच्च शिक्षित व व्यवहारकुशल हैं। गुरु के अनुसार, उनके ग्रह-नक्षत्र आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी बेहद अनुकूल नज़र आ रहे हैं।