देहरादून पुलिस की सख़्ती: शराबियों की बारात लेकर पहुँची पुलिस बस, सड़क किनारे जाम गटक रहे 90 पियक्कड़ों पर कार्रवाई
देहरादून। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों पर दून पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। SSP देहरादून के निर्देश पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई की।
थाने पहुँची शराबियों की बारात
इस कार्रवाई में पुलिस ने तकरीबन 90 लोगों को मौके से पकड़ा और बस में बैठाकर थाने ले गई। थाने पहुँचने के बाद सभी से पूछताछ की गई और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹22,500 का जुर्माना वसूला।
ड्रंक एंड ड्राइव पर भी शिकंजा
अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी सख्ती दिखाई गई। पुलिस ने चार वाहनों को सीज कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और यातायात की सुरक्षा बनी रहे।
पुलिस की सख्त चेतावनी
दून पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, हुड़दंग करना और ड्रंक एंड ड्राइव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SSP ने लोगों से अपील की है कि यदि शराब का सेवन करना हो तो घर या लाइसेंस प्राप्त स्थान पर करें, वरना पुलिस की कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।
इस अभियान से जहां कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती साफ झलकती है, वहीं आम लोगों को भी संदेश मिल रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी अब उन्हें महंगी पड़ सकती है।

