भीमताल: नौकुचियाताल में सड़क धंसी, यात्रियों की सुरक्षा पर संकट
भीमताल, 30 अगस्त। नौकुचियाताल के पास कमल ताल क्षेत्र में पर्यटन सड़क धंस गई, जिससे यात्रियों और वाहनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया। सौभाग्य से घटना के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
विभाग की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि फरवरी में ही लोक निर्माण विभाग (PWD) को सड़क की मरम्मत के लिए चेतावनी दी गई थी। लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया, नतीजा यह हुआ कि 6 किमी लंबी भीमताल–नौकुचियाताल सड़क जर्जर हालत में पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें ……
सड़क की दुर्दशा
- 2 से 4 किलोमीटर तक नालियों की सफाई न होने और कुछ जगहों पर नालियां ही गायब होने से हर बारिश में पानी भर जाता है।
- सड़क जगह-जगह गड्ढों में बदल चुकी है।
- दोनों ओर के पैदल रास्ते (फुटपाथ) भी टूट चुके हैं क्योंकि इंटरलॉक टाइल्स नहीं लगाई गई हैं।
जनता की मांग
- सबसे पहले सड़क की पानी निकासी व्यवस्था (ड्रेनेज सिस्टम) दुरुस्त की जाए।
- उसके बाद ही डामरीकरण और बाकी निर्माण कार्य हों।
- ऐसा न करने पर सरकारी धन की बर्बादी होगी और जनता की मुश्किलें बढ़ेंगी।
चेतावनी
- लोगों ने साफ कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
लालकुआं से राजकोट तक चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल
अब मेडिकल कॉलेजों के सामाजिक कार्यकर्ता कहलाएंगे ‘मेडिकल सोशल वेल्फेयर ऑफिसर’
उत्तराखंड: जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, विधायकों में बढ़ी हलचल

