उत्तराखंड: जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, विधायकों में बढ़ी हलचल
देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से टल रहा मंत्रिमंडल विस्तार अब जल्द होने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट के खाली पड़े पांच पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें से चार पद पहले से रिक्त हैं, जबकि एक पद पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में धामी की दिल्ली यात्रा के दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर शीर्ष नेतृत्व से अहम चर्चा हुई है। संकेत मिल रहे हैं कि अब जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
रविवार को मुख्यमंत्री धामी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है और खाली पदों पर जल्द नियुक्तियां होंगी।
सूत्रों का कहना है कि इस बार कैबिनेट विस्तार में जातीय संतुलन और पहाड़-मैदान दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व ध्यान में रखा जाएगा। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से खाली हुए पद पर मैदान और व्यापारी समाज से आने वाले विधायक को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
कैबिनेट विस्तार में हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और कुमाऊं क्षेत्र से भी नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। इसी कारण से कई बीजेपी विधायक लगातार पार्टी नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार धामी मंत्रिमंडल में खाली पद जरूर भरे जाएंगे।

