लुधियाना: उद्योगपति से 2.50 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
लुधियाना, 29 अगस्त। लुधियाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर मशहूर उद्योगपति और कुलार संस के प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह कुलार से करोड़ों की फिरौती मांगने का आरोप है।
गुरमीत सिंह कुलार, जो फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन (FICO) के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि उन्हें इस साल जनवरी से ही धमकी भरे कॉल आने लगे थे। शुरुआत में आरोपी ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। कुछ समय के लिए कॉल बंद हो गए, लेकिन बीते तीन दिनों से उन्हें फिर से अंतरराष्ट्रीय नंबरों और अज्ञात कॉल से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। इस बार रकम बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपये कर दी गई और साथ ही उनकी छवि खराब करने की धमकी भी दी गई।

कुलार ने यह भी बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ‘रामगढ़िया काउंसिल यूके’ के नाम से एक फर्जी लेटरहेड फैलाया, जिसमें उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए। जांच करने पर पता चला कि लेटरहेड पर जिस व्यक्ति के हस्ताक्षर बताए गए, वह असल में है ही नहीं। यह सब उन्हें बदनाम कर ब्लैकमेल करने की सोची-समझी साजिश थी।
गौरतलब है कि गुरमीत सिंह कुलार ने 2017 में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के टिकट पर आत्म नगर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे।

