पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
- राष्ट्रीय एकता का दिया सन्देश
रामनगर । अमर उजियारा संवाददाता
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात 79 व 24 यूके बटालियन एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स तथा समस्त छात्र छात्राओं सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छविचित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जी.सी.पंत ने सरदार पटेल जी के जीवन वृत्त एवं कार्यों के विषय में व्याख्यान दिया। इसके पश्चात एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन.जोशी के नेतृत्व में 79 व 24 यूके बीएन एनसीसी इकाई के समस्त कैडेटों ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। क्रीड़ा मैदान में रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़)में सभी कैडेटों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ.आर.डी.सिंह, रोवर प्रभारी डॉ.सुमन कुमार,नमामि गंगे समन्वयक डॉ.भावना पन्त,लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया, मुरलीधर कापड़ी, समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर (डॉ.) जी.सी.पन्त व लेफ्टिनेंट (डॉडीएन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।