हरिद्वार : सहकारिता मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

  • लखपति दीदी योजना के तहत 50 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य

हरिद्वार, 28 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को विकास भवन ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सचिव सहकारिता डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मंत्री के मुख्य निर्देश :

  • किसानों को समितियों के माध्यम से गांव स्तर पर 22 नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • पैक्स कंप्यूटराइजेशन का डाटा सभी समितियां एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
  • कोऑपरेटिव सेक्टर में नियुक्तियां IPCS कंपनी के माध्यम से लिखित परीक्षा द्वारा कराई जाएंगी।
  • चतुर्थ श्रेणी की भर्ती आउटसोर्सिंग से होगी।
  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 हजार “लखपति दीदी” तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित।

डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि सहकारिता समितियां व बैंक प्रबंधक यदि किसानों को लाभ पहुंचाने में ढिलाई बरतते हैं तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने जिलाधिकारी को समितियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

अधिकारियों की प्रतिक्रियाएँ

  • सचिव सहकारिता डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि समितियां अधिक से अधिक किसानों को ऋण उपलब्ध कराएं और रिकवरी पर विशेष ध्यान दें।
  • जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
  • रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना होगा।

अन्य पहल

बैठक से पूर्व मंत्री व अतिथियों ने ‘पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विकास भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रदीप मल्होत्रा, नोडल अधिकारी आनंद एडी शुक्ल, सहायक निबंधक पुष्कर पोखरिया सहित सहकारिता समितियों के सचिव, बैंक प्रबंधक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।