बड़ी खबर – सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सैलरी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले 659 कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला था। इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत उनकी सैलरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को देहरादून में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने वित्त और स्वास्थ्य सचिव को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इन कर्मचारियों के लिए स्थायी पदों का सृजन किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो।
गौरतलब है कि वेतन न मिलने से परेशान होकर अस्पताल के ये कर्मचारी कामकाज के बहिष्कार को मजबूर थे। अब उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या हल हो जाएगी।

