वरिष्ठ पत्रकार राकेश खण्डूड़ी का निधन, एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस, पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
देहरादून, 28 अगस्त। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खण्डूड़ी का निधन हो गया। वे कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार देर रात ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली।
राकेश खण्डूड़ी लंबे समय से अमर उजाला की देहरादून यूनिट से जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी सेवाएं दी थीं।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजी बंशीधर तिवारी सहित कई पत्रकार, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है।
शालीन स्वभाव और समर्पित पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले राकेश खण्डूड़ी के जाने से पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति हुई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग – 117 योग प्रशिक्षितों की तैनाती जल्द, इंटरव्यू 28 से
देहरादून ब्रेकिंग – “जनता दर्शन” की शिकायत पर 2 घंटे में अतिक्रमण ढहा, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

