देहरादून ब्रेकिंग – “जनता दर्शन” की शिकायत पर 2 घंटे में अतिक्रमण ढहा, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

देहरादून, 26 अगस्त। जिला प्रशासन ने सोमवार को अपनी तेज़ कार्यशैली का परिचय देते हुए “जनता दर्शन” में मिली शिकायत पर सिर्फ दो घंटे के भीतर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर की गई।

कैसे हुई कार्रवाई?

दोपहर 12 बजे कुल्हाल के कुछ निवासियों ने जनता दर्शन में शिकायत की कि शक्ति नहर के किनारे सिंचाई विभाग की कॉलोनी की ज़मीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। यह ज़मीन एनएचएआई द्वारा बल्लूपुर–पोंटा हाईवे प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गई थी।

जिलाधिकारी ने तुरंत तहसीलदार विकासनगर को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक तहसील टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया।

डीएम के निर्देश

डीएम सविन बसंल ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलते ही तुरंत जांच हो और आवश्यक कार्रवाई में देर न हो। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी ज़मीन को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

प्रशासन की नई कार्यशैली

यह कार्रवाई प्रशासन की नई कार्यशैली को दिखाती है, जहां शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर जनता को राहत दी जा रही है। इस पहल से अवैध कब्जाधारियों पर सख्ती तो हुई ही है, साथ ही जनता में प्रशासन की जवाबदेही और संवेदनशीलता का संदेश भी गया है।