हल्द्वानी – रुद्रपुर रोड पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
हल्द्वानी। शहर से लगे रुद्रपुर रोड पर बेल बाबा क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। टांडा जंगल के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा निवासी परिवार अपनी बहन से मिलने रुद्रपुर गया था। लौटते समय टांडा जंगल के पास उनकी ऑल्टो कार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।
मृतकों और घायलों के नाम
हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं जाहिद और मुस्कान गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया।
स्कॉर्पियो कार का मालिक किसान नेता
जांच में पता चला है कि हादसे में शामिल स्कॉर्पियो रामपुर के एक किसान नेता की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
घटना की खबर मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और रात में लापरवाही से वाहन चलाना इस भीषण दुर्घटना की मुख्य वजह है। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गहरा शोक व्याप्त है।

