धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से चारों तरफ मची तबाही, मलबे में दबकर कई लोगों की मौत

धराली/उत्तरकाशी, अमर उजियारा संवाददाता। सूबे के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आज अगस्त 5, 2025 को बादल फटने की घटना के बाद खीरगंगा नदी में भयानक बाड़ आ गई। घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है। घटना में 5 से 10 लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है।

बदल फटने के बाद 20-30 होटल भी बाढ़ की चपेट में आ गए और डूब गए। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए है। मुख्यमंत्री धामी लगातार राहत बचाव कार्यों की जानकार ले रहे है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर की मुख्य मंत्री धामी से बात

अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर आपदा की जानकारी ली। अमित शाह ने आईटीबीपी और एनडीआरएफ को घटनास्थल पहुंचने के आदेश दे दिए गए हैं।

बाड़ के कारण बद्री केदार मंदिर के भी डूबने की खबर आ रही है। लोगों को घटना स्थल से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। काफी संख्या में घरों, होटलों के मलबे में दबने की खबर आ रही है। हालांकि हताहत हुए लोगों का सरकारी आंकड़ा अभी आना बाकी है।