सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: देहरादून की परिनीता सिंह ने बिना कोचिंग के हासिल किए 96% अंक
देहरादून, उत्तराखंड । संत कबीर अकेडमी, देहरादून की छात्रा परिनीता सिंह ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। खास बात यह रही कि परिनीता ने बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी के बल पर यह सफलता हासिल की।
परिनीता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा-चाची और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षक हर छात्र पर समान रूप से ध्यान देते हैं और पढ़ाई में हर संभव मदद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रेरणादायक और सहयोगी वातावरण ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रहा। वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है।
परिनीता की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो आत्मनिर्भर होकर कठिन परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं।