बिग ब्रेकिंग – शिक्षा सहायक निदेशक के सुपुत्र समर्थ घिल्डियाल ने सीबीएसई बोर्ड में गणित में 100% अंक लाकर बनाया इतिहास।

देहरादून। पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, यह कहावत शिक्षा/ संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के सुपुत्र समर्थ ने हाई स्कूल की परीक्षा में गणित जैसे विषय में 100% अंक लाकर चरितार्थ की है।

कल सीबीएसई बोर्ड का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट होते ही छात्र-छात्राओं में परीक्षा फल देखने की होड़ लगी रही विशेष रूप से आगे का भविष्य तय करने वाले गणित और साइंस में क्या स्कोर रहा इसके लिए बच्चों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला।

देहरादून के बलूनी पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल के परीक्षा फल में समर्थ घिल्डियाल ने गणित जैसे विषय में 100 में से 100 अंक लाकर इतिहास बना डाला।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सूचना दिए जाने पर सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल अपने सुपुत्र को लेकर विद्यालय में पहुंचे जहां मीडिया की टीम उनका इंतजार कर रही थी, पिता पुत्र का का मुंह मीठा कराते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने बधाई देते हुए कहा कि यद्यपि 95% से अधिक लगभग 50 छात्र छात्राएं आए हैं, परंतु गणित जैसे विषय में 100 में से 100 अंक लाकर समर्थ ने विद्यालय के इतिहास में नाम दर्ज कराया है, इसके लिए वह अभिभावकों सहित बधाई का पात्र है, मौके पर उपस्थित समर्थ घिल्डियाल ने इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधन सहित गणित के शिक्षक अनूप सक्सेना के मार्गदर्शन तथा अपने माता-पिता के संस्कारों और छोटी बहिन अस्मिता के सहयोग को देते हुए अपना आगे का लक्ष्य कुशल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना बताया।

उल्लेखनीय है कि समर्थ के पिता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल “प्रथम गवर्नर अवार्ड” सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित कुशल प्रशासक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ उत्तराखंड ज्योतिष रत्न के रूप में विख्यात हैं।