सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल 20 मार्च से 28 मार्च तक गढ़वाल मंडल के भ्रमण पर

देहरादून/ श्रीनगर/ गोपेश्वर। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 20 मार्च से 28 मार्च तक गढ़वाल मंडल के भ्रमण पर रहेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार वह 20 तारीख को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल के प्राथमिक से लेकर महाविद्यालयों तक का निरीक्षण करते हुए श्रीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे , 21 मार्च को रुद्रप्रयाग जनपद के कोटेश्वर महादेव में अपने पितरों के नाम पर निर्मित धर्मशाला के रखरखाव का निरीक्षण करते हुए संस्कृत महाविद्यालय सिमली कर्णप्रयाग में चल रही परिषदीय परीक्षाओं का निरीक्षण करेंगे।

22 मार्च को सहायक निदेशक चमोली जनपद के प्रधानाचार्यों एवं वरिष्ठ शिक्षकों के साथ बैठक कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों में संस्कृत नाम पटटिकाओ एवं जनपद में प्राथमिक विद्यालय संस्कृत माध्यम से खोले जाने की भी समीक्षा करेंगे तथा 1 अप्रैल से शुरू हो रहे शिक्षा सत्र 2025 – 26 के लिए कुछ नये दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं।

23 मार्च को वह नंदप्रयाग घाटी के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण करते हुए वैराज कुंड में उमा शिव संस्कृत विद्यालय की स्थापना पर पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे । 24 मार्च को संस्कृत ग्राम डिम्मर का निरीक्षण करते हुए रतूड़ा में निर्मित संस्कृत भवन का भी निरीक्षण करेंगे।

25 से 27 मार्च तक चमोली जनपद के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए द्वितीय राजभाषा कार्यक्रम क्रियान्वयन की जनपद में स्थिति पर जिलाधिकारी से वार्तालाप करेंगे। 28 मार्च को वापसी में विभिन्न विभागों में संस्कृत नाम पटटिकाओ की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए 29 मार्च को वापस राजधानी देहरादून लौट कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।