पूरे विश्व की मंगल कामना के साथ उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉ दैवज्ञ का व्हाइट हाउस भी रंगा होली के रंगों में।

देहरादून। आज फाल्गुन मास की पूर्णमासी को बसंत ऋतु होली के त्योहार पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ का व्हाइट हाउस भी पूरे विश्व की मंगल कामना के साथ होली के रंगों में रंग गया।

होली की रात्रि मंत्रों एवं यंत्रों की साधना के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, इसलिए डॉक्टर दैवज्ञ होलिका दहन की रात्रि भर साधनारत रहे प्रातः 7:00 बजे से और 10:00 बजे तक वह अंतरराष्ट्रीय जगत से अपने अनुयायियों को होली का आशीर्वाद देने में व्यस्त रहे। ठीक 10:30 धर्मपुर में उनका निजी आवास व्हाइट हाउस भी होली के रंगों से रंग गया, और उत्तराखंड ज्योतिष रत्न स्वयं अपने पारिवारिक जनों के साथ होली के रंगों में रंग कर अद्भुत नृत्य करते हुए नजर आए।

होली के पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए डॉक्टर दैवज्ञ को कैमरे में कैद करते हुए हमने उनसे बातचीत का प्रयास किया तो बातचीत में डॉक्टर दैवज्ञ ने कहा कि यह रंगों का त्यौहार भारतीय सभ्यता और संस्कृति के उल्लास को दर्शाता है उन्होंने कहां की इतनी त्यौहार किसी भी देश में नहीं मनाए जाते हैं, जितने हमारे देश में मनाए जाते हैं, इसलिए हमारी संस्कृति सनातन है, उन्होंने कहा कि जिसके अंदर उत्साह नहीं है वह व्यक्ति जिंदा रहते हुए भी मुर्दे के समान होता है।

पूरे विश्व की मंगल कामना करते हुए देशवासियों को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए डॉक्टर दैवज्ञ ने कहा कि हमारी संस्कृति पूरे विश्व को अपना परिवार मानती है, इसलिए हमें अपने त्योहार पर पूरे विश्व के प्राणी मात्र की मंगल कामना करनी चाहिए।