विश्व हिंदू परिषद ने लैंड जिहाद और अवैध मजारों को लेकर सौंपा ज्ञापन
देहरादून। आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लैंड जिहाद और अवैध मजारों के मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित किया गया था, जिसमें इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल मेसौन, जिला मंत्री विशाल चौधरी, जिला सह मंत्री अमर चौधरी एवं चंदन सिंह नेगी, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख राजेंद्र राजपूत, विभाग मंत्री आलोक सिन्हा, जिला सह मंत्री मनोज बिष्ट, बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञापन में प्रशासन से अवैध मजारों को हटाने और लैंड जिहाद को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।