यूआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर जितेंद्र जोशी के पुत्र के विवाह समारोह में पहुंचे उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर दैवज्ञ

देहरादून। यूआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति जितेंद्र जोशी के विशेष आमंत्रण पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ ने आज उनके सुपुत्र अभिषेक जोशी के विवाह समारोह में सपरिवार पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

सूत्रों के अनुसार यह हाई प्रोफाइल विवाह समारोह विगत तीन दिवस से यूआईटी के मालिक और चांसलर जोशी के निजी आवास बसंत विहार देहरादून में चल रहा था और आज रेस कोर्स में बन्नू कॉलेज के प्रांगण में विशाल स्वागत समारोह रखा गया, समारोह में वीवीआईपी आमंत्रण पत्र अलग से जारी किए गए थे।

ज्योतिष रत्न के निजी सचिव खेम सिंह राठौर के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण डॉक्टर साहब ठीक 8:00 बजे बन्नू कॉलेज प्रांगण में पहुंचे वहां पर उपस्थित वर -वधु पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया उन्हें वीवीआईपी दीर्घा में ले जाया गया जहां पर देश एवं प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, कुलपति, डॉक्टर, प्रोफेसर ,न्यायाधीश और बिजनेसमैन उपस्थित थे वर -वधु को विशेष आशीर्वाद दिलाया।

अपनी चिर परिचित अत्यंत लोकप्रिय सदाबहार मुस्कान के साथ आशीर्वाद देते हुए आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि जितेंद्र जोशी से उनकी मित्रता सन 1995 से है जब वह बहुत सामान्य रूप से प्रॉपर्टी का कार्य करते थे और उन्हें गर्व है कि उनके निरंतर मार्गदर्शन से उन्होंने इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है,और इससे भी बड़ी बात है कि जितेंद्र जोशी और उनकी धर्मपत्नी अनुराधा जोशी बहुत ऊंची सफलताओं के बावजूद उनके प्रति शुरू की तरह ही पूर्ण निष्ठा रखते हैं।