आंखमिचौली का खेल हुआ खत्म, 2003 से गैंगस्टर एक्ट में चल रहा वांछित मुरादाबाद से गिरफ्तार

  • एसएसपी के धैर्यवान नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का बड़ा कारनामा
  • 21 साल से फरार ₹5000 के ईनामी बदमाश को मुरादाबाद उ0प्र0 दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
  • गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की कई घटनाओं को दिया था अंजाम
  • 21 साल की जर्नी में आरोपी ने मृतक भाई की पत्नी से रचाई शादी
  • परिवार सहित दिल्ली में रह रहा था आरोपी, रिक्शा चलाकर कर रहा था जीवन यापन

हरिद्वार। जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2003 में दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 21 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचने हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

दिनांक मार्च 11, 2003 को गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से नाजायज रूप से संपति अर्जित करने के संबंध में कोतवाली नगर पर अभियुक्त सूरज सहित 04 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा गैंगस्टर एक्ट दर्ज किया गया था।

अभियुक्त सूरज पुत्र सतपाल जोकि 21 वर्ष से अधिक समय से लगातर फरार चल रहा था जिसके ऊपर ₹5000 का ईनाम घोषित था आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना स्थान व वेश भूषा बदलकर जगह-जगह निवास कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु स्पेशल गैगस्टर जज हरिद्वार द्वारा स्थायी वारण्ट गैगस्टर एक्ट जारी किया गया था।

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली नगर व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए ₹5000 के ईनामी अभियुक्त को आदर्श कालोनी 23 पीएसी भातु लाईन थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 से दबोचने में सफलता हासिल की।

आरोपी 5वीं पास है जो अपने साथियों संग टप्पेबाजी की घटनाएं कर अपनी जरुरते पूरी करता था। अपने भाई की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी से शादी कर उसके तीन बच्चों सहित दिल्ली चला गया। जहां पर आरोपी रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

नाम पता अभियुक्त

सूरज पुत्र सतपाल निवासी आदर्श कालोनी 23 पीएसी भातु लाईन थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष

पुलिस टीम-

अपर उप निरीक्षक दीपक ध्यानी कोतवाली नगर हे0का0 सतेन्द्र सिंह कोतवाली नगर हे0का0 विकास मनोज सीआईयू हरिद्वार कानि0 सुनील कोतवाली नगर कानि0 विवेक सीआईयू हरिद्वार