औद्योगिक प्रतिष्ठान रैकिट बैंकाइजर इण्डिया प्रा. लि. द्वारा प्रशासन को जम्बो आक्सीजन सिलेंडर तथा डिटोल सेनिटाजर भेंट किये गये।

हल्द्वानी । 28 जून 2021

सिडकुल सितारगंज के औद्योगिक प्रतिष्ठान रैकिट बैंकाइजर इण्डिया प्रा. लि. द्वारा प्रशासन को जम्बो आक्सीजन सिलेंडर तथा डिटोल सेनिटाजर भेंट किये गये। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर यह सामग्री सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह द्वारा प्राप्त की गई। सोमवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय मे प्रतिष्ठान के प्रबंधकों द्वारा 150 जम्बो आक्सीजन सिलेंडर एण्ड फ्लो मैटरस के साथ 50 बाक्स डिटोल सेनिटाइजर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए तथा फ्रंट लाइन कार्यकताओं के लिए यह सामग्री काफी उपयोगी है इस हेतु उन्होने सम्बन्धित संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण पर काबू पा सकते हैं तथा आक्सीजन सिलेन्डर निश्चय ही सक्रमित लोगों के इलाज के लिए काम आयेंगे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल कमल कफलटिया,तहसीलदार नितेश डागर के अलावा सम्बन्धित उद्योगों के प्रबन्धक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *