पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के चलते आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
रामनगर । अमर उजियारा संवाददाता – सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 24 व 79 बटालियन एनसीसी इकाइयों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शीर्षक भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत रहा। प्रभारी प्राचार्य एवं चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जी.सी.पन्त ने समाज में फैले भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु प्रत्येक नागरिक को अपने मूल कर्तव्य एवं नैतिक उत्तरदायित्व की सम्यक जानकारी होनी चाहिए के विषय में एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित किया।
वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.एस.एस.मौर्या ने राष्ट्र के विकास में भ्रष्टाचार को बाधक तत्व बताया। उन्होंने कैडेटों से प्रत्येक कार्य में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता अपनाने की बात कही। 24यूके गर्ल्स बीएन एनसीसी इकाई प्रभारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के कार्यों पर व्याख्यान दिया। 79बीएन एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पंकज कोरंगा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संजना बिष्ट तथा तृतीय स्थान पर पूजा आर्या रहे।सांत्वना पुरस्कार कु.मीना को प्रदान किया गया।अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर पन्त ने समस्त विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई।