45 छात्राएं बागेश्वर से स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने देहरादून आ रही थीं, देर रात बस दुर्घटनाग्रस्त
देहरादून। मंगलवार देर रात देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 45 छात्राओं का ग्रुप सवार था, जो स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून आ रहा था। हादसे में 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोट आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया। अन्य छात्राओं को दूसरी बस में देहरादून भेजा गया।
कल बागेश्वर से 45 छात्राओं का ग्रुप स्पोट्र्स इवेंट में शामिल होने देहरादून आ रहा था। देर रात देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय एवं ढालवाला से एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई।
दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की नैन्सी टाकुली पुत्री जीवन सिंह निवासी कपकोट, बागेश्वर का पैर बस में फंसा हुआ था, जिससे वह अंदर ही फंस गई थी। रेस्क्यू टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में लगभग 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोट आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य सभी सुरक्षित हैं। सभी को अन्य बस में देहरादून भेज दिया गया है।