बालावाला (देहरादून) क्षेत्र में नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड न्यू संस्था ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर गोरा शक्ति एप विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया

  • गौरा शक्ति एप का किया गया विमोचन
  • जन – जन तक एप पहुंचाने का लिया गया संकल्प

बालावाला (देहरादून) । कल दिनांक 20-दिसंबर-22 को नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड ( न्यू ) संस्था के द्वारा बालावाला क्षेत्र के अभिनव चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में उत्तराखंड पुलिस गौरा शक्ति ऐप विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए जन जन तक इस ऐप को पहुंचाने का संकल्प लिया।

अपने समस्त टीम के साथ मिलकर एसआई मालिनी के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु उत्तराखंड सरकार व उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए गौरा शक्ति एप के बारे में छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं तब को ऐप के बारे में बताया गया किस प्रकार से महिलाएं इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत बिना किसी झिझक के ऑनलाइन दर्ज कर अपने साथ हो रहे व अपने आसपास हो रहे अन्याय के प्रति आवाज बुलंद कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में बाला वाला चौकी इंचार्ज राकेश पुंडीर एसआई मालिनी स्कूल की प्रधानाचार्य युक्ति, शर्मा विद्यालय अध्यापिकाए तनुज शर्मा, मालती बिष्ट, संतोषी नौटियाल, भगवती नेगी, मंजू रावत अन्य के साथ-साथ संस्था के सदस्य शिवानी बिष्ट, काजल लोधी, रेनू नौटियाल, मनीष, कांता, कुनाल, सक्षम, रुचि आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़िए…..

रुड़की में ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दौर जारी

ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर ग्राम लादपुर कलां में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम

आपके घर में लगातार हो रही हैं कुछ अजीब घटनाएं तो हो जाएं सतर्क

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *