डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षा अधिकारी बनाने के शिक्षा मंत्री के निर्णय की हो रही सर्वत्र प्रशंसा
- डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षा अधिकारी बनाने के शिक्षा मंत्री के निर्णय की सर्वत्र प्रशंसा
- पदभार ग्रहण करने पर प्रधानाचार्य की शुभकामनाएं लेकर पहुंचे खेल अधिकारी पंकज सती
देहरादून । अमर उजियारा संवाददाता
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षा अधिकारी बनाए जाने के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्णय की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
डॉक्टर घिल्डियाल के देहरादून में पदभार ग्रहण करते ही आईडीपीएल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने उन्हें समस्त स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं देने के लिए विद्यालय के पीटीआई पंकज सती को पुष्पगुच्छ लेकर उनके आवास पर भेजा।
अपने भाव भरे संदेश में प्रधानाचार्य ने कहा कि यद्यपि उन्हें डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल जैसे प्रथम राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित, श्रेष्ठ विद्वान होने के साथ-साथ मृदुभाषी विनम्र एवं व्यवहार कुशल संस्कृत प्रवक्ता जिन्होंने निरंतर 15 वर्ष तक इस विद्यालय में सेवा देते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं बड़ा विद्यालय होने की वजह से प्रधानाचार्य के पूर्ण सहयोग हेतु वर्ष 2009 से अद्यतन विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रभारी सचिव रहते हुए अपने निजी सामाजिक और सामुदायिक संबंधों का लाभ दिला कर विद्यालय को निरंतर उपकृत किया है। उनके जाने का उन्हें अत्यंत मलाल है परंतु मात्र 7 माह के कार्यकाल में उन्होंने डॉक्टर घिल्डियाल के अंदर जो बहुमुखी प्रतिभा देखी उसका प्रत्यक्ष लाभ पूरे राज्य को मिले शिक्षा और संस्कृति की उत्कृष्टता के लिए मिले इसके लिए वे शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा उनको शिक्षा विभाग प्रशासनिक संवर्ग में लाने की दूरदृष्टि और शिक्षा के प्रति समर्पण भाव की तहे दिल से प्रशंसा करते हैं।
प्रधानाचार्य ने यह भी कहा है कि जून माह में विद्यालयों में दीर्घ कालीन अवकाश चल रहा है इसलिए डॉक्टर साहब के उच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर मैं अपने स्टाफ सहित सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं। परंतु विद्यालय खुलते ही शीघ्र उनको अपने बीच बुलाकर उससम्मान के साथ विदा किया जाएगा जिसके वे हकदार हैं और उससे विद्यालय को भी उनके द्वारा दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने समस्त स्टाफ की तरफ से डॉक्टर चंडी प्रसाद को दीर्घायु स्वस्थ एवं दिव्य जीवन सहित नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं प्रेषित की है।