खुशखबरी! उत्तराखंड क्रिकेट टीम में गणाईगंगोली निवासी दिब्यम रावत का हुआ चयन
गणाईगंगोली (गंगोलीहाट) । गणाईगंगोली के सिमलता निवासी दिब्यम रावत का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में कूच बिहार ट्राफी के लिए चयन हुआ है। यह क्षेत्र के साथ जिले के लिए गर्व की बात है। दिब्यम रावत 2018 में उत्तराखंड टीम के अंडर 16 के टीम कैप्टन भी रहे हैं प्रक्टिस मैच में कल स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में दिब्यम ने नाबाद दोहरा शतक लगाया। मूलरूप से दिब्यम रावत गणाई गंगोली के सिमलता गांव निवासी हैं। उनके पिता प्रयाग सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं माता जी प्रधानाद्यापिका हैं।
अमर उजियारा, दिब्यम रावत को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।