“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एएनटीएफ/एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 0.530 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार
बागेश्वर । अमर उजियारा संवाददाता
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान कठायतवाड़ा, कपकोट रोड जनपद बागेश्वर से एक व्यक्ति राजेश पाण्डेय पुत्र चंचल पाण्डेय निवासी- इंद्रा कालोनी उत्तरी खताड़ि, थाना कोतवाली रामनगर, जनपद- नैनीताल उम्र- 32 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 0.530 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में विगत तीन माह में एएनटीएफ टीम द्वारा 07 अभियोगो में 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 12.138 किलोग्राम अवैध चरस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उप निरीक्षक कुंदन रौतेला प्रभारी एसओजी
- आरक्षी रमेश गढ़िया एएनटीएफ
- आरक्षी संतोष राठौर एएनटीएफ
- आरक्षी राजेश भट्ट एएनटीएफ
- आरक्षी राजेंद्र कुमार। एसओजी