नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप तिवारी ने किया कार्यभार ग्रहण और किया विकासभवन परिसर का निरीक्षण
भीमताल/नैनीताल । 19 जून 2021
नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। श्री तिवारी ने अधिकारियों से औपचारिक भेंट वार्ता की तथा विकास भवन परिसर के कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री तिवारीे टिहरी से स्थानान्तरित होकर आये। श्री तिवारी ने पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी से शनिवार पूर्वाह्न विकास भवन भीमताल मे कार्यभार ग्रहण किया। श्री तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त विकास भवन कार्यालय निरीक्षण दौरान उन्होने कोविड की दृष्टि से विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं की भी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली।